Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Aurangabad: महाशिवरात्रि पर मदनपुर प्रखंड के मिठईया गांव में जागरण से झूम उठे दर्शक, अतिथियों ने किया उद्घाटन 

0 240

 

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: मंगलवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम मिठईया में रात्रि में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस जागरण कार्यक्रम का आयोजन युवा यादव क्लब, मिठईया द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर जिला पार्षद शंकर याद्वेन्दू, घटराइन पंचायत के मुखिया संजय यादव, खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, पुर्व पैक्स अध्यक्ष कोल्हूआ निवासी रंजीत यादव, मदनपुर पंचायत के मुखिया हमीद अख्तर उर्फ सोनू , योगङी से पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र यादव, उत्तरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार, पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव एवं पूर्व सरपंच प्रत्याशी सुनील यादव द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

महाशिवरात्रि के अवसर पर देवी स्थान से लेकर शिव मंदिर तक को विशेष लाईट से सजाया गया।  युवा यादव क्लब, मिठईया (मदनपुर प्रखंड अंतर्गत) द्वारा आसनसोल से जागरण कार्यक्रम के लिए गायकों की टीम को मंगाया गया। जो रात्रि में भक्ति की गीतों से वातावरण को सुगंधित एवं भक्तिमय किया। जबकि मंगलवार को 3 बजे दिन से रात्रि के 8 बजे तक शिव-पार्वती की झांकी भी मिठईया ग्रामवासियों द्वारा निकाली गई । इस दौरान भक्त झूमते-गाते रहे ।

 

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन युवा यादव क्लब मिठईया के अध्यक्ष -जयप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष जे.पी यादव, सचिव अशोक यादव,महासचिव जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी यादव सहित सदस्य महंत यादव, सुदर्शन यादव, अखिलेश कुमार, छोटू ,दीपू कुमार, राहुल, अखिलेश कुमार, मुन्ना, जीतू  एवं ग्रामीणों द्वारा किया गया।

झांकी

बता दें कि महाशिवरात्रि पर भगवान् शिव और माता पार्वती की पूजा देश के विभिन्न शहरों एवं गावों में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की श्रद्धा देखते ही बनी। वहीं इस शुभ अवसर पर बिहार के सभी  जिलों में श्रध्दालुओं द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.