BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब अपराध की योजना बनाते हुए छः अपराधियों को धर दबोचा गया । यह घटना मंगलवार की है। बता दें की बिहार में पंचायत चुनाव होनेवाली है। ऐसे में प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर बिहार में शांति पूर्ण, निष्पक्ष एवं अपराध रोकने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। लगातार पुलिस की ओर से बिहार के विभिन्न जिलों में छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में अपराध की योजना बना रहे छः अपराध कर्मियों को औरंगाबाद पुलिस ने हथियार, कारतूस, बाइक एवं बोलरो के साथ गिरफ्तार किया है।
इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे 06 अपराध कर्मियों को हथियार, कारतूस, बाइक एवं बोलरो के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराध कर्मी पलालू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के उपरीकलां गांव निवासी शिव भजन शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र दिलीप शर्मा, जपला थाना क्षेत्र के कंचनबांध निवासी डोमन यादव के 25 वर्षीय पुत्र अशोक यादव, छतरपुर थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय सुरेन्द्र यादव, गया छक्करबंधा थाना क्षेत्र के महुलनिया गांव निवासी 20 वर्षीय आशीष कुमार एवं इसी गांव के 22 वर्षीय नितिश कुमार, औरंगाबाद सलैया थाना क्षेत्र के पिरवा गांव निवासी 23 वर्षीय राजेश कुमार यादव शामिल है।
एसपी ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे इन अपराध कर्मीयों के विषय में सलैया थाना को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आलोक में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने इसकी सूचना वरिय पदाधिकारीयों एवं कसमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद को दी।
तत्पश्चात इस मामले में एक संयुक्त टीम गठित की गई और सलैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिरूआ गांव के पश्चिम अपराधकर्मी राजेश कुमार को उसके बोरिंग से 06 साथियों को अपराध की योजना बना रहे थे, जिन्हें घेर कर धर दबोचा गया जबकि एक रौशन कुमार मेहता फरार हो गया।
एसपी ने बताया कि अपराध कर्मी योजना बना कर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने की ये सभी तैयारी कर रहे थे। हालांकि गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों ने एक राउण्ड फायर किया, और भागने की कोशिश की। लेकिन मौका ए वारदात पकड़े गए। गिरफ्तार अपराधी पेशेवर अपराधी कर्मी है जिन लोगों ने हाल ही में आमस थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप पर लूट करने की बात एवं अन्य कई अपराध में शामिल होना स्वीकार किया है।
ये सभी पंजाब नेशनल बैंक आमस को लूटने की योजना को अंजाम देने की नियत से यहां पर एकत्रित हुए थे। इनकी गिरफ्तारी से आमस थाना कांड संख्या 257/21 एवं कसना थाना कांड संख्या 82/21 सहित अन्य कांडों का उद्भेदन किया गया। वहीं इन अपराध कर्मीयों के पास से दो देसी कट्टा, दो पिस्टल, 8 एमएम की पांच जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम की 11 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 3 बाइक , 1 बोलेरो, 06 मोबाइल फोन बरामाद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों का लंबा इतिहास रहा है। दिलीप शर्मा के खिलाफ हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 120/ 12, 147/12, 76/16, 14/16, 105/15, 73/16, 74/16,12/13 एवं 97/15 के तहत आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं।
वहीं अशोक यादव के विरुद्ध औरंगाबाद मुफसिल थाना काण्ड संख्या 296/ 13, नगर थाना कांड संख्या 59/14, 02/19, 376/18 एवं अंबा थाना कांड संख्या 08/14 के तहत अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं नीतीश कुमार के विरुद्ध बरवाडीह थाना काण्ड संख्या 30/19 के तहत मामला दर्ज है।
राजेश कुमार के विरुद्ध कसमा थाना काण्ड संख्या 05/15 एवं नगर थाना काण्ड संख्या 376/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। इस सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मौके पर औरंगाबाद अनुमंडल एसडीपीओं गौतम शरण ओमी, कसमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद सहित कई अन्य उपस्थित थे।