Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: कई घटनाओं के आरोपी हार्डकोर नक्सली शिव भुईयां को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बिहार में अभी भी नक्सली कई जिलों में सक्रिय हैं । ताजा मामला औरंगाबाद जिले का हैं। एक गुप्त सूचना के आधार पर अम्बा थाना पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली शिव भुईयां को गिरफ्तार किया है।

0 247

बिहार नेशन: बिहार में अभी भी नक्सली कई जिलों में सक्रिय हैं । ताजा मामला औरंगाबाद जिले का हैं। एक गुप्त सूचना के आधार पर अम्बा थाना पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली शिव भुईयां को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली शिव भुईयां ढिबरा थाना क्षेत्र के दुलारे गाँव का रहनेवाला है।  वह फिलहाल अपने ससुराल में रहकर नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा था जो झारखंड के पलामू में स्थित है।

बताया जा रहा है कि शिव भुइयां किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के फ़िराक में था। लेकिन तभी इसकी सूचना अम्बा थाना के पुलिस को लग गई । तत्काल अम्बा थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती के नेतृत्व में एक टीम गठित कर संडा मेला के पास से दबोच लिया गया । उसने पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया कि वह नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहता है।

उसके खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है जो निम्न है..ढिबरा थाना काण्ड संख्या-08/07 दिनांक-25.06.2007 धारा-147/148/149/ 353/307 भा0द0वि0, 27 आर्स एक्ट एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट।2 -ढिबरा थाना काण्ड संख्या-02/08 दिनांक-25.09.2008 धारा-307/353/34 भा0द0वि0, 27 आर्स एक्ट एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट.ढिबरा थाना काण्ड संख्या-08/08 दिनांक-01.07.2008 धारा-307/353/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्स एक्ट.नवीनगर थाना काण्ड संख्या-190/10 दिनांक-25.11.2010 धारा-147/148/149/323/307/435/427 भा0द0वि0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट, देव थाना काण्ड संख्या-120/09 दिनांक709.10.2009 धारा-144/427.भा0द0वि0. 3/4 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम, 03 पी०पी० एक्ट,17सी0एल0ए0 एक्ट,अम्बा थाना काण्ड संख्या-78/11 दिनांक-27.12.2021 धारा-147/148/149, 435/427 भा0द0वि0, 17 सी0एल0ए0 एक्ट, 3/4 पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट .

वहीं इस मामले में SSP ने प्बरेस कांफ्तारेस में बताया कि वह कई कांडों में संलिप्त रहा है। उसके उपर अम्बा, ढिबरा, देव सहित कई थानों में मामला दर्ज है। इस गिरफ्तारी पर पर पुलिस खुश है और इसे नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मान रही है। जबकि एसएसपी ने कहा कि इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.