Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद : पुलिस ने 200 मिली का 180 पाउच देशी शराब तथा एक प्लैटिना बाईक किया जब्त

0 222

 

बिहार नेशन: बिहार में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। जबकि बिहार में नीतीश सरकार ने इसे प्रतिबंध कर दिया है । फिर भी लोग इसके सेवन और व्यापार से बाज नहीं आ रहे हैं ।

Saundik interprises

ताजा मामले में औरंगाबाद जिले के फ़ेसर थाना क्षेत्र से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

शुभकामनाएं 

मिली जानकारी के मुताबिक फेसर थाना क्षेत्र के फेसर एवं पोखराहा के बीच नहर रोड से एक प्लैटिना बाईक के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

शुभकामनाएं

शराब व्यवसायी की पहचान फेसर निवासी पिंटू कुमार (उम्र 25 वर्ष) पिता रामस्वरूप सिंह के रूप में की गई है।

शुभकामनाएं

जबकि एक शराब कारोबारी फेसर निवासी भोला कुमार (उम्र 26 वर्ष) पिता सुरेन्द्र सिंह भागने में सफल रहा।

शुभकामनाएं

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया की मंगलवार को फेसर पोखराहा के बीच नहर रोड से शाम के समय फेसर की तरफ से प्लैटिना बाइक से दो व्यक्ति शराब लेकर जा रहे थे जिसे रुकवा कर जांच किया गया।

शुभकामनाएं

जांच के दौरान 200 मिली का 180 पाउच देशी शराब तथा एक प्लैटिना बाईक जिसका गाड़ी संख्या BR 26 C/2564 जब्त की गई। जिसके बाद पिंटू कुमार के दलान में छापेमारी अभियान चलाई गई।

शुभकामनाएं

छापेमारी के दौरान 3 बोरा देशी शराब जब्त की गई। इस तरह कुल 138 लीटर देशी शराब जब्त की गई तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

शुभकामनाएं

मालूम हो कि इस समय बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस कारण से पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

शुभकामनाएं

यही कारण है की कारोबारी लगातार छापेमारी में पकड़े जा रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.