Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जन अधिकार और राजद पार्टी द्वारा डॉ.भीमराव अम्बेदक की 130 वीं जयंती मनाई गई

देश आज संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेदक की 130 वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से राजनीतिक दलों द्वारा भी जयंती समारोह का आयोजन किया गया

0 205

बिहार नेशन: देश आज संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेदक की 130 वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से राजनीतिक दलों द्वारा भी जयंती समारोह का आयोजन किया गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया. इसी क्रम में औरंगाबाद जिला में भी जन अधिकार पार्टी द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती मनाई गई. सभा की अध्यक्षता युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने की. सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.

सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र यादव, युवा जाप के प्रदेश महासचिव सह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र यादव एवं जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि बाबा साहेब दलित, गरीबों के नेता एवं भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे. उन्होंने तमाम कष्टों को झेला और वर्ण व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष किया. उनका कहना था कि शिक्षत बनो और संघर्ष करो. साथ ही अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के सामाजिक आर्थिक एवं क्षैक्षिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिट्टू कुमार बाबू, प्रधान महासचिव शंकर कुमार यादव, जिला सचिव राजू सक्सेना, अमित कुमार, दीपक कुमार, नीतीश कुमार, सुभाष कुमार ,अनिल कुमार यादव, आमोद बिहार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

वहीं जिलें में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा भी बाबा साहेब के जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजद नेताओं ने इस दौरान बाबा साहेब अमर रहे, अमर रहे एवं भारतीय संविधान हमारा गर्व है का जयघोष किया गया.

नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा लिखा गया संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है जो आम जनमानस के समता समानता और बंधुत्व पर आधारित है. इस मौके पर राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, राजद नेता सुनील यादव, जिला उपाध्यक्ष संजीत यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.