Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मतदान एवं मतगणना पदाधिकारियों की द्वितीय प्रशिक्षण स्थगित

0 133

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत नाम निर्देशन तथा संवीक्षा की तिथि समाप्त हो गई है। अभ्यर्थिता वापसी की शनिवार को अंतिम तिथि है। वह 25 सितंबर को अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन तथा प्रतीक आवंटन कर दिया जाएगा। इस बीच मतदान तथा मतगणना कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण की तिथि को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

बिहार नेशन

यह प्रशिक्षण 25 तथा 26 सितंबर को अनुग्रह इंटर विद्यालय औरंगाबाद एवं नगर भवन औरंगाबाद में आयोजित होना था। प्रशिक्षण की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने बताया कि आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार अगली तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। इसके लिए मतदान तथा मतगणना पदाधिकारियों को द्वितीय नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा। जिसमे प्रशिक्षण की तिथि एवं प्रशिक्षण स्थल दर्ज रहेगा।

इस बीच ईवीएम मशीन की कमिशनिंग स्थल तथा वज्रगृह निर्माण के लिए निर्धारित स्थल किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज औरंगाबाद का मुआयना वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कमीशनिंग कर मतदान केंद्र पर भेजे जाने वाले ईवीएम मशीनों हेतु स्थान तथा मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम मशीन हेतु बन रहे बज्रगृह का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

बिहार नेशन

विदित हो की जिले के सभी पांच नगर निकायों के सभी तीन पदों का बज्रगृह किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज औरंगाबाद में बनाया गया है। मतदान के बाद पॉल्ड ईवीएम को निकायवार तथा पदवार अलग अलग बज्रगृह में रखा जायेगा, जिसकी निगरानी विशेष पुलिस बल तथा सीसीटीवी कैमरा के द्वारा की जायेगी। मतगणना की तारीख 12 अक्तूबर को निर्धारित है। इस दिन सभी नगर निकायों के सभी पदों के वोटो की गिनती अलग अलग मतगणना कक्ष में की जायेगी। मतगणना स्थल किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज औरंगाबाद को ही बनाया गया है। पदाधिकारियों द्वारा पीसीसीपी तथा सेक्टर पदाधिकारियों के डिस्पैच एवं रिसीविंग टेबल, पदाधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों , मतदान कर्मियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था हेतु स्थल का चयन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी ईवीएम एवं बज्रगृह कोषांग मंजू प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत नबीनगर सह भूमि उप समाहर्ता औरंगाबाद आशुतोष कुमार, कोषागार पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ब्रजगृह कोषांग अभय कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, ईवीएम कोषांग के सहायक कर्मी विजय कुमार, देवकुमार आदि मौजूद थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.