Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: तीसरी पुण्यतिथि पर याद किये गये वाजपेयी

0 410

औरंगाबाद। पुण्यतिथि के मौके पर अभाविप ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर युग पुरुष श्रद्धेय व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। यह कार्यक्रम जिला सोशल मीडिया संयोजक विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था। उन्हें साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वाजपेयी एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री पद तीन बार संभाला। उनका जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। उनकी गिनती देश के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे। उन्हें  सभी पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला। आज देश के तमाम नेता और जनता उन्हें याद कर रही है। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशिका सिंह ने बताया कि ‘भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन का क्षण-क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने हेतु समर्पित रहा है। उनके जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व वाले जननेता को पाकर भारतीय राजनीति धन्य हुई है। उनके मूल्यों व आदर्शों पर आधारित जीवन हम करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक अनमोल धरोहर है।

‘विश्वजीत कुमार ने बताया कि अटल जी ने अपने दृढ़ निश्चय व दूरदर्शिता से देश में सुशासन व विकास को चरितार्थ कर हर भारतवासी के जीवन को स्पर्श किया। साथ ही पूरे विश्व को अटल भारत के साहस व सामर्थ्य से परिचित कराया। ऐसे महान युग मनीषी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन व नमन है। इस अवसर पर कॉलेज उपाध्यक्ष अंकित कुमार, छात्रा प्रमुख ईशा कुमारी, आयुष सिंह, शुभम कुमार, पवन कुमार, अंकित कुमार, राणा सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.