BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
डॉ ओमप्रकाश कुमार, दाउदनगर
बिहार नेशन: दाउदनगर-एन एच 139 स्थित दाउदनगर – नीमा टाड़ी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 27 वर्षीय युवक सुनील कुमार की मौत हो गयी। वह अपने पैशन प्रो बाइक से अपने घर से दाउदनगर आ रहा था। विपरीत दिशा से जा रही एक अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। करीब दो घंटा तक सड़क जाम रहा।
सीओ विजय कुमार, थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान, मनोज कुमार पांडेय अमरेंद्र कुमार ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया। सड़क जाम समाप्त कराने में भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, जाप सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नू यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लवकेश चंद्रवंशी, जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव ,आंकित कुमार, रजनीश शर्म आदि ने भी भूमिका निभायी।
सीओ ने कहा कि जल्द से जल्द संचिका तैयार कर अरवल जिला प्रशासन को भेज दिया जायेगा। तब जाकर ग्रामीण शांत हुये और सड़क जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.मृतक के पिता भरोसा प्रसाद मुजफ्फरपुर में किसी कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां सुशीला देवी शिक्षिका हैं। मृतक का ननिहाल अंकोढ़ा गांव में कृपाल पाल के यहां है। बहन सुमन कुमारी मनार में आंगनबाड़ी सेविका हैं। अंकोढ़ा गांव में अपने मामा के घर आ रहा था, जहां से वह अपनी बहन को लेकर वापस अपने घर जाता।