Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

AURNGABAD: 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में कंटेनर के आने से लगी भयंकर आग, धू-धू कर जला कंटेनर

0 206

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ एक कंटेनर में आग लगने के बाद सड़क पर धू-धूकर जलने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की अहले सुबह की बताई जा रही है। इस घटना से लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया।

बता दें कि यह घटना जिले के दाउदनगर शहर के चावल बाजार में हुई। वहीं कंटेनर के चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। किसी भी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार कंटेनर में कार्टन भरा हुआ था। बाजार में प्रवेश करते ही 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में कंटेनर आ गया। फिर कंटेनर में आग लग गयी। बताया जा रहा है कंटेनर चालक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का निवासी शत्रुधन कुमार है। उसने किसी तरह कंटेनर से कूद कर अपनी जान बचाई।

सीएसपी

वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी और बीजली को कटवाया। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी की पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जब मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची तो आग पर काबू पाया गया ।हालांकि किसी के हताहत की खबर सामने अभी नहीं आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.