Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

11 जुलाई को होनेवाली बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 की परीक्षा हुई स्थगित

इस वक्त बिहार के  शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आरही है. अब बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021

0 169

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त बिहार के  शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आरही है. अब बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 को स्थगित कर दिया गया है.इसकी परीक्षा 11 जुलाई को होनी थी. इस सम्बन्ध में बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है. हालांकि इस स्थगन के पीछे की कारणों को नहीं बताया गया है. लेकिन कोरोना को इसकी वजह माना जा रहा है.

मालूम हो कि बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. फिर भी इसे स्थगित कर दिया . बताया गया है कि जल्द ही परीक्षा की नई तिथी जारी की जाएगी.

गौरतलब है कि बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए कुल एक लाख 41 हजार 341 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. लेकिन निर्धारित तिथि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान न कर पाने के कारण एक लाख 36 हजार 771 छात्र ही शामिल होंगे. इसमें 75524 पुरुष अभ्यर्थी, 61238 महिला और नौ ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी हैं. इस बार बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का आयोजन प्रदेश के 11 शहरों में होना था. आपको बता दें  कि बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 में कॉलेजों के पास 34 हजार सीट हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.