Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

शिक्षक नियोजन में कॉन्सेलिंग से पहले सार्वजनिक होगी मेधा सूची, डीएम को मिला आदेश

बिहार मे विधानसभा चुनाव के बाद शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में गति देखी जा रही है।

0 386

 

BIHAR NATION : बिहार मे विधानसभा चुनाव के बाद शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में गति देखी जा रही है। विभाग पारदर्शिता को लेकर भी काफी सजग है। शिक्षा विभाग ने 90 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के मामले में सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि नियोजन इकाइयों पर सख्ती करते हुए मेधा सूची प्रकाशित करायी जाये, ताकि हाइकोर्ट के आदेश के मुताबिक जल्द नियोजन पत्र जारी किये जा सकें।

शिक्षा विभाग ने साथ ही सभी डीइओ और सभी डीपीओ को भी इस संबंध में उचित कदम उठाने को कहा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने यह भी नियोजन इकाइयों को निर्देश दिया है कि जिन्होंने मेधा सूची प्रकाशित कर दिया है उन्हें दुहराने की जरूरत नहीं है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने लापरवाही बरतने वाले नियोजन ईकाइयों पर कड़ी कारवाई का भी आदेश दिया । बता दें कि 8 हजार से अधिक नियोजन इकाइयों में बहुत कम ने मेधा सूची प्रकाशित की है। वहीं मेधा सूची जारी करने के लिए सभी नियोजन इकाइयों के लिए शेड्यूल जारी किया गया है ।

मेधा सूची : शेड्यूल जारी

मेधा सूची का प्रकाशन: 26 दिसंबर तक

मेधा सूची पर आपत्ति करने का समय : 28 दिसंबर से दो जनवरी तक

आपत्तियों का निराकरण व अंतिम प्रकाशन : चार से 10 जनवरी तक

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.