Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बड़ी खबर: लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने किया एलान, आरजेडी से देंगे इस्तीफा, बताया ये कारण 

0 269

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार की सियासत में इस समय भूचाल आ गया है। राज्य की विपक्षी पार्टी आरजेडी सुप्रीमों के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने पार्टी से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है। उन्होंने ये एलान पार्टी के एक कार्यकर्ता की पिटाई के आरोप लगने पर किया है। तेज प्रताप यादव ने बताया कि पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद वह पार्टी से इस्तीफा देंगे।

बजाज बाइक

 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया। सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया। जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।  अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने लालू प्रसाद यादव, आरजेडी, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और चिरंजीव राव को टैग किया है।

इससे पहले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर राजद के युवा राजद महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने मारपीट करने का आरोप लगाया था। आरजेडी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में इस्तीफा देने पहुंचे रामराज यादव ने अपने आरोप में कहा है कि तेज प्रताप यादव ने 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी में उन्हें बहुत मारा था। रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाया कि उन्हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी भी दी और जल्‍द उनकी हत्‍या भी करवाई जा सकती है।

वहीं मारपीट की घटना को तेज प्रताप यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने इसपर सफाई भी दिया है। तेज प्रताप ने कहा है कि रामराज यादव किसी के बहकावे में आकर यह बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इफ्तार के दिन की एक तस्वीर भी सबूत के रूप में है जिसमें दोनों की तस्वीर काफी अपनेपन के साथ खिचवाई गई ।

आपको बता दें कि ये मामला इफ्तार पार्टी के दिन से जुड़ा है। जब आरजेडी की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था । उसी दिन यह तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक कार्यकर्ता रामराज यादव की कमरे में बंद कर पिटाई की है। हालांकि अब तेज प्रताप यादव ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि ये सब बहकावे में आकर वे बयान दे रहे हैं । इफ्तार के दिन की एक तस्वीर भी उन दोनों की साथ में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.