Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बड़ी खबर: पंचायत चुनाव समाप्त,अब राज्य निर्वाचन आयोग जुटा नगर निकायों के चुनावी तैयारियों में,DM से मांगी जानकारी  

0 206

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो  चुका है। सभी प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण भी हो चुका है। अब ग्रामीण सरकार यानि पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किये जानेवाले कार्य भी कुछ ही दिन में धरातल पर दिखने लगेंगे । लेकिन अब खबर दूसरी है। पंचायत चुनाव के सफल संचालन के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर सरकार के चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर राज्य के कुल 262 नगर निकायों से संबंधित जानकारी मांगी है। निर्वाचन आयोग ने इनमें 19 को नगर निगम, 89 नगर परिषद और 154 नगर पंचायत क्षेत्र से संबंधित रिपोर्ट को शामिल करने का निर्देश दिया है।

वोटर लिस्ट

बिहार नगर निकाय चुनाव में कई शहर ऐसे हैं, जिनका नए परिसिमन के तहत विस्तार किया गया है। चूंकि पंचायत आम चुनाव के पहले ही सरकार द्वारा 325 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त करते हुए उनको नगर निकाय क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों से नवगठित, उत्क्रमित और सीमा विस्तारित नगर निकायों की जनसंख्या का आंकड़ा मांगा है। अब नवगठित नगर निकायों में भी पहली बार आम चुनाव कराया जाना है। इससे पहले नवगठित नगर निकायों में वार्डों के गठन की औपचारिकता पूरी की जानी है।

चुनाव

गौरतलब है कि पिछले साल पंचायत आम चुनाव के ठीक पहले राज्य सरकार ने 109 नए नगर पंचायतों, आठ नए नगर परिषदों, 32 नगर पंचायतों को उत्क्रमित करते हुए नगर परिषद क्षेत्र घोषित करना, पांच नगर परिषदों को उत्क्रमित करते हुए नगर निगम क्षेत्र घोषित किया गया।

नगर निकाय चुनाव

वहीं 12 नगर निकायों के क्षेत्र का विस्तार किया गया था। पंचायत चुनाव के समय आयोग को 315 ग्राम पंचायतों के अस्तित्व को समाप्त कर नए सिरे से पंचायत आम चुनाव कराया था। जिसके कारण 262 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त हो गया जबकि 53 ग्राम पंचायत ऐसे थे, जिनका स्थानीय नगर निकाय में विलय कर दिया गया। अब सभी ग्राम पंचायतों की पूरी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग ने मांगी है, ताकि उसके आधार पर चुनाव की तैयारियों को पूरा किय जा सके।

मालूम हो की इस बार के पंचायत चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ पदों के लिए ईवीएम से करवाये हैं ! इसलिए अब नगर निकायों के चुनाव भी ईवीएम से ही होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बता दें कि इसी साल नगर निकायों के चुनाव संपन्न होने हैं । हालांकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी तेज हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.