BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में मौसम के बिगड़ते मिजाज का प्रभाव साफ़ देखा जा रहा है। ठंड में भी अचानक वृद्धि हो गई है। बुधवार को अधिकतर जिलों में बारिश हुई । वहीं औरंगाबाद जिले में बुधवार को 37. 4 मिमी बारिश दर्ज की गई । लेकिन आज यानि गुरुवार को भी राज्य में मेघ की गर्जना के साथ बारिश होगी।

वहीं प्रदेश में बुधवार को शाम ढलते ही मौसम सर्द हो गया। औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में बारिश हुई। इससे तंबाकू, फूलगोभी, आलू और तेलहनी फसल को काफी नुकसान पहुंचा। प्रदेश का न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री एवं अधिकतम 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। गया में सबसे कम दृश्यता चार सौ मीटर दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह जारी है। एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं समीपवर्ती बिहार में स्थित है। वहीं, एक ट्रफ लाइन दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश से दक्षिण बिहार तक गुजर रही है, जो पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार में चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र से जुड़ी है। इनके प्रभाव के कारण अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर मेघगर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश के आसार हैं।

आपको बता दें कि अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा । वहीं 31 दिसंबर के बाद रात्रि के तापमान में 3 डिग्री से-5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। जबकि धुंध या कोहरा छाये रहने की भी उम्मीद है।
प्रदेश के कई शहरों में कुछ इस इस तरह का रिकॉर्ड किया गया बारिश (मिमी):
• पटना – 5.0
• औरंगाबाद 37.4
• बोधगया 36.6
• गोपालगंज 25.8
• शेरघाटी – 21.6
• कुदरा – 20.4
• मोतिहारी – 19.2
• जहानाबाद – 18.6
• वाल्मीकि नगर – 18.6
जिला अधिकतम न्यूनतम
• पटना – 20.2 16.2
• गया – 22.0 14.6
• भागलपुर – 21.0 14.8
• औरंगाबाद – 21.0 16.0
• मधुबनी – 19.0 13.0
• मोतिहारी – 19.0 13.0
• नालंदा – 20.0 12.0
• (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
• राजधानी में सबसे कम 5.0 मिमी तो औरंगाबाद में सर्वाधिक 37.4 मिमी बारिश दर्ज
• 31 दिसंबर के बाद पारे में आएगी गिरावट, ठंड में होगी वृद्धि
• 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया पटना का न्यूनतम तापमान
• 14-16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया प्रदेश का न्यूनतम तापमान
• 4 सौ मीटर दर्ज की गई गया में सबसे कम दृश्यता
• समस्तीपुर में बारिश के साथ ओला गिरा