BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
बिहार पुलिस का रिजल्ट हुआ जारी,1632 में जानिए किस वर्ग के कितने अभ्यर्थी हुए पास
बिहार नेशन: बिहार पुलिस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा के परिणाम में 1632 अभ्यर्थी सफल हुए हैं । इसमें से अनारक्षित कैटेगरी से 714 पुरुष-महिला सफल घोषित किये गये हैं । वहीं ईडब्ल्यूएस वर्ग के 128 पुरुष और 46 महिला अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं ।
इस बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम में अनुसूचित जाति वर्ग में 266 अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 23 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं। वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 284 और पिछड़ा वर्ग में 176 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं।
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट केंद्रीय चयन पर्षद ने जारी किया है। इसमें 1632 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसमें अनारक्षित वर्ग में 714 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं। वहीं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग में 169 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं।
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट केंद्रीय चयन परिषद् पर्षद द्वारा जारी किया गया है। इसमें 1632 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जिसमें 714 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं ।