Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार का पहला एक्सप्रेस वे गुजरेगा पटना, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, मधुबनी, दरभंगा से होकर

0 287

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के लोगों को जल्द ही सड़क निर्माण के क्षेत्र में सौगात मिलनेवाली है। ताजा जानकारी के मुताबिक यह एक्सप्रेस वे बिहार के पटना, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, मधुबनी, दरभंगा से होकर पहला एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है।खबर के अनुसार बिहार के पहले आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर प्रारंभिक दो पैकेजों के लिए चार कंपनियों ने बोली लगाई हैं। इसमें मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स, पीएनसी इंफ्राटेक, राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन और विश्व समुद्र इंजीनियरिंग शामिल हैं।

बता दें की इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर कई इलाकों में जमीन अधिग्रहण किया जा रहा हैं। यह एक्सप्रेस-वे औरंगाबाद के मदनपुर से शुरू होकर गया एयरपोर्ट के बगल से होते हुए जहानाबाद और नालंदा के बॉर्डर से गुजरते हुए पटना में कच्ची दरगाह में मिलेगी। इसके बाद बिदुपुर के बीच बन रहे 6 लेन पुल से चकसिकंदर, महुआ होते हुए ताजपुर जाएगी। वहां से दरभंगा एयरपोर्ट के समीप से गुजरते हुए जयनगर में समाप्त होगी। यह बिहार के 6 जिले, पटना, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, मधुबनी, दरभंगा से होकर गुजरेगी।

आपको बता दें कि बिहार में कई एक्सप्रेस वे का निर्माण होना है। जिसमें दूसरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे वाराणसी-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे है। वाराणसी से कोलकाता के बीच छह लेन में विकसित होने वाले इस एक्सप्रेस-वे की लागत 19 हजार करोड़ रुपए है। उत्तर प्रदेश के चंदौली से आरंभ होकर यह बिहार व झारखंड होते हुए हावड़ा तक जाएगा। बिहार में यह कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व गया से होकर गुजरेगा। इस वर्ष अप्रैल में इस एक्सप्रेस वे काम निर्माण एजेंसी को आवंटित हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.