Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा-नीतीश सरकार शराबबंदी कानून में विफल

0 180

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में लगातार जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों पर अब कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।सरकार के खिलाफ आरजेडी के मोर्चा खोलने के बाद अब वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने भी जहरीली शराब से हो रही मौत पर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। वीपीआई पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए सीधे-सीधे नीतीश सरकार को जिम्मेवार ठहराया है।

बिहार नेशन

उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में पहले रानीगंज फिर खिरियावां में हुई मौतों के लिए आखिर कौन जिम्मेवार है ?  ये सीएम नीतीश कुमार बताएं। अगर उन्होंने बिहार में शराब बंदी लागू कर रखा है तो फिर लोगों के पास शराब कैसे पहुंच रही है। ये नीतीश सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।

वीपीआई पार्टी सरकार से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजे देने की मांग करती है। बिहार में केवल नाम की शराब बंदी है। राज्य में शिक्षा और सवाल व्यवस्था पहले ही चौपट हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.