Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Breaking News: बिहार में इतने दिनों के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन, पढ़ें…

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया गया है.

0 186

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया गया है. यह लॉक डाउन 10 दिनों के लिए अर्थात 16 मई से 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.  इसकी जानकारी स्वयं सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी है. आपको बता दें कि अभी ये लॉकडाउन 15 मई तक के लिए है. इसे ही केवल विस्तारित किया गया है.मुख्य सचिव की ओर से मीडिया दी गई जानकारी के मुताबिक अब बिहार में शहरी क्षेत्रों की दुकान को खोलने की समय में कटौती की गई है. अब राज्य के शहरी इलाकों में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही दुकान खोला जा सकता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से दोपहर के 12 बजे तक दुकान खोलने की छूट दी गई

 

वहीं इस लॉक डाउन के तहत सभी तरह के स्कूल, कोचिंग समेत शिक्षण संस्थान, परीक्षाएं, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन. सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल बंद रहेगा. हालांकि होम डिलीवरी की फैसिलिटी सुबह 9 से शाम 9 बजे तक हो सकेगी. विवाह समारोह हेतु 50 व्यक्तियों को तो श्राद्ध कर्म के लिए 20 व्यक्तियों को अनुमति दी गई है. सभी प्रकार के वाहन परिचालन पर रोक रहेगी. वही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठने की क्षमता 50 फीसदी होगी. लम्बी दूरी के यात्रियों को छूट मिलेगी.

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना से स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ चुकी  है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें मरीज अपने परिजनों के लिए गुहार लगाते दिख रहे हैं. लेकिन उन्हें मेडिकल सुविधाएं न मिल पा रही हैं जिसके कारण कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है . वहीं ऑक्सीजन और कई दवाओं की कालाबाजारी से भी मरीजों की मौत हो रही है. क्योंकि उतना पैसा सभी नहीं से सकते हैं.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.