Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

भाई वीरेंद्र ने कहा-नीतीश से हो रही है बात,नये साल में तेजस्वी बन सकते हैं CM

हाल के दिनों में घटी जेडीयू और बीजेपी के बीच ताजा राजनीतिक घटनाओं से राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

0 104

 

BIHAR NATION : हाल के दिनों में घटी जेडीयू और बीजेपी के बीच ताजा राजनीतिक घटनाओं से राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता एवं विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ राजद की सरकार बनाने की संभावनाओं पर जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। बातें जेडीयू से चल रही है। उसी दौरान राजद की रणनीति पर चर्चा होगी ।

तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जानेवाले विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजद का हरसंभव प्रयास है कि तेजस्वी यादव नये वर्ष में बिहार का कमान संभालें। नतीजा बहुत जल्द आ जाएगा। नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने और चलाने में राजद को कोई आपत्ति नहीं है। शर्त सिर्फ इतनी है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्र की राजनीति करें और तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंप दें। राजद उन्हें मदद करेगा। वहीं उन्होंने जेडीयू में टूट को लेकर श्याम रजक के बयान को खारिज करते हुए कहा कि ये उनका व्यक्तिगत विचार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.