Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

उत्तर भारत के कई हिस्सों में हो सकती है आंधी तूफान और बारिश

मौसम विभाग ने अभी और ठंड बढऩे की बात कही है। क्योंकि मौसम में परिवर्तन जारी है। तापमान भी देश के कई हिस्सों में 3 डिग्री से भी नीचे जाने के आसार हैं

0 164

 

BIHAR NATION : मौसम विभाग ने अभी और ठंड बढऩे की बात कही है। क्योंकि मौसम में परिवर्तन जारी है। तापमान भी देश के कई हिस्सों में 3 डिग्री से भी नीचे जाने के आसार हैं। वहीं अब भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में 3 जनवरी से 5 जनवरी तक आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश की बात कही है।

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राज्यपाल और पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में शीत लहर हो सकती है। वहीं नए जश्न मनाने वालों को इस बात की खास सावधानी बरतनी होगी।

मैदानी इलाकों में कुछ दिनों से लगातार तापमान गिरा है, दिल्ली में तो लोधी रोड इलाके का तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस जो सबसे ठंडा रहा। ऐसी ही स्थिति यूपी के साथ हरियाणा के कुछ इलाकों की है। दिल्ली से सटे इलाकों के साथ राजस्थान और चंडीगढ़ में बादल गरज सकते हैं और ओले भी पड़ सकते हैं। साथ ही उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चादर हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.