Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में BSEB ने D.El.Ed परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस दिन से की शुरू

इसके लिये अभ्यर्थी 14 जुलाई से 20 जुलाई के बीच आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।वहीं जो छात्र 9 जुलाई से 13 जुलाई की अवधि के दौरान आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं कर सकते,

0 127

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार बोर्ड यानी BSEB  एक बार फिर से 2020-22 सत्र के लिये आवेदन लेने जा रहा है। इसके लिये कल से यानी 9 जुलाई से डी.एल.एड आवेदन विंडो खोलेगा जो 13 जुलाई तक खुला रहेगा। छात्र इस दौरान D.El.Ed परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिये भी विकल्प  दिया जाएगा । इसके लिये अभ्यर्थी 14 जुलाई से 20 जुलाई के बीच आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।वहीं जो छात्र 9 जुलाई से 13 जुलाई की अवधि के दौरान आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं कर सकते, वे 20 जुलाई तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

दरअसल, बोर्ड ने यह ट्वीट किया है । ट्वीट में लिखा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डी.एल.एड प्रशिक्षण सत्र 2020-2022 में नामांकित अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया है। अभ्यर्थी 9 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अगर आप भी इस कोर्स को करने के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो इस तरह आवेदन की प्रक्रिया को अपनायें :

1. सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट है http://www.biharboardvividh.com/ है।

3. यहाँ एक लिंक आवेदन का मिलेगा उसे फॉलो करें ।

4. लिंक पर आपको लॉगिन या पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।

5.  उसके बाद आप फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट जमा करें ।

6. आपको इसके लिये भुगतान ऑनलाइन ही करने होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.