Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BSEB Matric Result 2021: पिछले साल के मुकाबले खराब रहे नतीजे, पर टॉपरों की संख्या बढ़ी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने  मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज जारी कर दिया. 10वीं परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया

0 417

बिहार नेशन: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने  मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज जारी कर दिया. 10वीं परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार 78.17% विधार्थी पास जबकि  484 अंकों के साथ 3 छात्रों ने टॉप किया है. तीसरे स्थान पर एकमात्र छात्र अवनीश कुमार हैं जिन्हें 482 अंक मिले हैं.

आपको बता दें कि इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 8 लाख 46 हजार 663 छात्र और 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं शामिल रहीं. परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था.

ये रहा 10 वीं के टॉप 10 टॉपर्स को मिले अंक

पूजा कुमारी 484, जमुई की टॉपर पूजा कुमारी

शुभदर्शिनी  484 , जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय की छात्रा है टॉपर शुभदर्शनी

संदीप कुमार 484

दीपाली आलोक 483

अमीषा कुमारी 483

तनुश्री      483

पवन कुमार 483

उत्कर्ष नारायण भारती 483

प्रियंका कुमारी  483

तनु कुमारी  483

Leave A Reply

Your email address will not be published.