BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में ठंड कहर ढा रहा है। पारा के लुढ़कने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं। पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार की सुबह से ही लोगों का ठंड का अहसास हो रहा है। जिले में शीतलहर का प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड के कारण घरों से निकलना दुश्वार है। खासकर, गरीब व मजदूर तबके के लोगों को कामकाज में काफी परेशानी हो रही है। इधर-उधर अलाव जलाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर घरों में हीटर ब्लोअर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है।
पांच से निचे गिरा है पारा बिहार के अलग-अलग जगहों का तापमान :
बिहार के नालंदा में 4.6 डिग्री
बिहार के अररिया में 1.4 डिग्री
बिहार के पूर्णिया में 2.7 डिग्री
बिहार के कटिहार में 1.6 डिग्री
बिहार के सबौर में 0.8 डिग्री
बिहार के बांका में 1.6 डिग्री
बिहार के खगड़िया में 0.7 डिग्री
बिहार के सहरसा में 1.2 डिग्री
बिहार के जमुई 2.3 डिग्री
बिहार के बेगूसराय में 4.1 डिग्री
बिहार के शेखपुरा 2.7 डिग्री
बिहार के नवादा 3 डिग्री
बिहार के गया 3.2 डिग्री
बिहार के औरंगाबाद में 3.2 डिग्री
बिहार के बक्सर में 1.7 डिग्री
बिहार के सीवान में 1 डिग्री
बिहार के गोपालगंज में 0.9 डिग्री
बिहार के पूर्वी चंपारण में 0.8 डिग्री
बिहार के वाल्मीकिनगर में 0.7 डिग्री
बिहार के मुजफ्फरपुर में 1.3 डिग्री
बिहार के सीतामढ़ी में 1.9 डिग्री
बिहार के दरभंगा में 1.9 डिग्री
बिहार के सुपौल में 0.8 डिग्री
बिहार के पूसा में 4.2 डिग्री