Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

कोरोना कहर: “जाप” पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने उपलब्ध कराया 30 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर  

बिहार में कोरोना से त्राहिमाम मचा है. स्वास्थ्य सेवाएं जिस तरह से सरकार के द्वारा मिलनी चाहिए नहीं मिल पा रही हैं.

0 111

बिहार नेशन: बिहार में कोरोना से त्राहिमाम मचा है. स्वास्थ्य सेवाएं जिस तरह से सरकार के द्वारा मिलनी चाहिए नहीं मिल पा रही हैं. ऑक्सीजन की कमी से तो सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पताल तक जूझ रहे हैं. लेकिन इसी बीच हमेशा की तरह गरीबों एवं मरीजों की सेवा करनेवाले जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव हाजिर हैं. वे कोरोना से पीड़ितों की हर संभव तरीके से मदद कर रहे हैं. उन्होंने आज 30 से अधिक कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलिंडर दिया.

लेकिन इस बीच उन्होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है. सिपला कम्पनी के कुछ लोग प्रशासन के साथ मिलकर रेमडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा की जो सरकार लोगों को ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध करा सकती है उसे सता में एक मिनट भी बैठने का अधिकार  नहीं है. दवाओं को कई हजार गुना अधिक दामों पर बेचा जा रहा है.

उन्होंने कहा की वे मजदूरों के लिए 6-6 हजार रूपये देने की मांग करते हैं.क्योंकि यहाँ लॉकडाउन जैसे हालात हैं. उनकी पार्टी सभी की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है.

 

.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.