Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

CPI (M ) के जिला सचिव महेंद्र यादव ने भाकपा नेता त्रिभुवन सिंह के निधन गहरा शोक प्रगट किया

औरंगाबाद जिले के भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन सिंह के असमायिक निधन से जिले के लोग स्तब्ध हैं

0 288

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन सिंह के असमायिक निधन से जिले के लोग स्तब्ध हैं. वहीं सीपीआई ( एम् ) के जिला सचिव महेंद्र यादव  ने उनके असमायिक निधन पर गहरा शोक प्रगट किया है. जिला सचिव ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से वामपंथी आन्दोलन को गहरा धक्का लगा है. उनका निधन पार्टी तथा गरीबों के लिए अपूरणीय क्षति है.  त्रिभुवन बाबू हमेशा गरीबों की सहायता के लिए तत्पर रहते थें.

cpi

इस मौके पर सीपीआई ( एम् ) के जिला सचिव महेंद्र यादव  ने कहा कि जिला कमिटी उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी से उबरने की कामना करती है. आपको बता दें कि सीपीआई, मार्क्सवादी के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन सिंह पार्टी के टिकट पर विधानसभा का जिले से चुनाव भी लड़ चुके थें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.