Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा- विपक्ष करे सकारात्मक सहयोग

पहली बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तारकिशोर प्रसाद गुरुवार को अपने गृह जिला कटिहार पहुंचे

0 248

 

BIHAR NATION: पहली बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तारकिशोर प्रसाद गुरुवार को अपने गृह जिला कटिहार पहुंचे. अपने क्षेत्र पहुंचते ही उन्होंने कटिहार जिला प्रशासन के विकास भवन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए सभी कार्यो का समय अनुसार पूरा करें.

बैठक के बाद तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एनडीए की सरकार अब नए तेवर के साथ काम करेगी. इस बार हमें जो बिहार में जनादेश मिला है वो विकास के नाम पर मिला है. हमलोग जो कहते हैं, वो करते हैं. हमारी सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती के साथ 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी.

मालूम हो कि बिहार में पहली बार दो डिप्टी सीएम बनाए गये हैं । नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया है जहाँ बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम बनाएं हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.