Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में किये कई आइइडी विस्फोट

0 433

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के गया और औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी है। ये पिछले दो दिनों से सीआरपीएफ के जवानों द्वारा चलाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच खबर है कि इन क्षेत्रों में  फिर एक बार नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान इस सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों ने  आइइडी विस्फोट किये। हालांकि, इस विस्फोट में सर्च ऑपरेशन कर रहे जवानों को किसी प्रकार का नुकसान होने की सूचना नहीं है।

वहीं सीआरपीएफ के एक अधिकारी के मुताबिक
पिछले दो दिनों से गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती  सुरक्षाबल जैसे ही जंगली इलाके में प्रवेश किये, वैसे ही नक्सलियों ने एक के बाद एक कई आइइडी विस्फोट कर सर्च ऑपरेशन रोकने का प्रयास किया। लेकिन, सुरक्षाबल के जवान अपने कदम को थोड़ी देर स्थिर कर पुनः ऑपरेशन में लगे रहे।

वहीं अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन लगातार चलता ही रहेगा। नक्सली क्षेत्रों में शुमार बंदर झूला, बंदी पहाड़, सरहरी पहाड़, अंजना पहाड़ आदि जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में ये आइइडी विस्फोट किये गये हैं।

गौरतलब हो कि औरंगाबाद -गया के सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ महीने पहले भी दोनों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगूराही के जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा बिछाये गये विस्फोट में तीन जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गये थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.