Bihar Nation
सबसे पहेले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मात्र 42 हजार में लाए इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल-डीजल का झंझट समाप्त

0 5,731

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम लोगों की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है। वहीं अब वैश्विक बाजारों में बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड देशभर में बढ़ती जा रही हैं। अब लोगों की यह इलेक्ट्रिक वाहन पहली पसंद बनती जा रही है। वहीं अब इसे लेकर ऑटो कंपनियों ने भी उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है। ऑटो कंपनियां इन दिनों धड़ाधड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग करती जा रही हैं, जिसका लाभ आसानी से ले सकते हैं।

अब हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक Komaki XGT KM के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी लंबी रेंज और डिजाइन पसंद किया जाता है। केएम को कंपनी ने 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस धाकड़ स्कूटर की यह कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60 V, 20-30 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ कंपनी ने हब मोटर को जोड़ा है। बैटरी को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्च करने पर ये बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज देता है।

वहीं स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डीआरएलएस, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लौ बैटरी इंडिकेटर, इमरजेंसी रिपेयर स्विच, एंटी थेफ्ट लॉक, मल्टीपल सेंसर्स, सेल्फ डाइग्नोसिस, अपडेटेबल फीचर्स, विविड स्मार्ट डैशबोर्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.