Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर किया घायल

0 182

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बेगूसराय में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के तेयाय थाना स्थित रघुनंदनपुर गांव की है । घायल की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली निवासी रंजीत सिंह के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि अमित कुमार तेयाय हाई स्कूल के समीप दुकान पर बैठा हुआ था इसी क्रम में दस बारह की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और आपस में ही कुछ बात करने लगे।  उन्हीं युवकों में से एक युवक ने अमित कुमार को गोली मार दी तथा मौके से सभी फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा घायल अमित कुमार को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।

तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है जल्दी अपराधियों की शिनाख्त कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.