Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट एवं गोलीबारी, एक को लगी गोली अन्य कई गंभीर रूप से घायल

0 289

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से 10 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। साथ ही उसी गांव के एक युवक रामप्रवेश यादव को कमर में भी गोली लग गई है। जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

घटना के बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक हालत देखते हुए रामप्रवेश यादव समेत तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया

वहीं मारपीट में पहले पक्ष के विनोद कुमार, रामप्रवेश यादव, राम लखन यादव, राजनाथ यादव, पिंटू कुमार, , नरेश यादव व राहुल कुमार शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से बैजनाथ यादव, मंटू कुमार, पप्पू यादव व राजनाथ यादव शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार उपहारा गांव निवासी रामलखन यादव व बैजनाथ यादव के बीच कई सालों से 6 बीघा जमीन के लिए विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले कोर्ट द्वारा रामलखन यादव के पक्ष में फैसला दिया गया था। लिहाजा गुरूवार को रामलखन यादव, रामबली यादव अपने खेत पर रोपनी से संबंधित काम कर रहा था। तभी बैजनाथ यादव, पप्पू यादव, राजनाथ यादव समेत अन्य पहुंचा और बहस करने लगा। बहस होते-होते मामला बढ़ गया। जिसके बाद मारपीट हो गई। जमकर दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडा चली। वहीं बैजनाथ यादव व राजनाथ यादव द्वारा गोलीबारी की गई। जिसके कारण रामप्रवेश यादव के कमर में गोली लग गई। वहीं मारपीट में 11 लोग जख्मी हो गए।

इस घटना की सूचना उपहारा थाना को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.