Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

गया: आमस में ट्रक ने मारी पिकअप वैन में टक्कर, घायल हुए 15 मजदूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती

0 161

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र से दुर्घटना की खबर आ रही है। जहाँ थाना क्षेत्र के सिमरी मोड़ के पास बुधवार को एक ट्रक ने पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मारा । इस टक्कर के बाद पिकअप वैन हाईवे के किनारे स्थित घर में घुस गया । इस पिकअप वैन में 15 मजदूर भी थे। ये सभी घायल हो गये जिन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में भर्ती करवाया गया । सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस हादसे में सत्येंद्रर चौधरी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि जिस समय घटना घटी उस समय मकान में कोई नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मजदूर प्रतिदिन काम करने के लिए औरंगाबाद जाते हैं। राज मजदूरी का काम कर शाम को घर लौट जाते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप वैन आगे चल रही थी। लेकिन आगे ठोकर होने के कारण पिकअप वैन के ड्राइवर ने ब्रेक ले लिया । वहीं तेज रफ्तार से पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया । इसके बाद पिकअप वैन सत्येंद्र चौधरी के घर में घुस गया । जबकि वैन पर सवार सभी मजदूर घायल हो गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.