BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए खुशखबरी है। क्योंकि नये वर्ष में नौकरियों की बहार आनेवाली है। राज्य सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली करने जा रही है। बहाली पटना, बक्सर, पूर्णिया, मुंगेर सहित सभी जिलों में 8000 पदों पर होगी।
ये भर्तियां राजकीयकृत प्रारंभिक 8386 स्कूलों में एक-एक शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशकों के पदों पर होगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।
खबर के अनुसार विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय को आदेश जारी करते हुए कहा है की वो 24 जनवरी 2022 तक सभी विद्यालयवार और नियोजन इकाईवार अनुदेशकों के खाली पड़े पदों की सूचना प्राथमिक निदेशालय को दें।
बता दें की जैसे ही ये सूचना प्राथमिक निदेशालय को मिलेगी। इसके बाद निदेशालय के द्वारा नोटिश जारी किया जायेगा और फिर भर्ती की प्रक्रिया को पूरी की जाएगी। इन पदों पर भर्ती होने वाले लोगों को 8000 रुपए प्रतिमाह के नीयत वेतन पर बहाली होगी।
किन जिलों में कितने पद
सुपौल में 180, वैशाली में 279 और प. चंपारण में 264 पद भरे जायेंगे।
पटना में 334, बेगूसराय में 216, सीवान में 252 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सारण में 306, शेखपुरा में 68, शिवहर में 54, सीतामढ़ी में 258 पदों पर भर्ती होगी।
अररिया में 182, अरवल में 60, औरंगाबाद में 294, बांका में 245, पदों पर भर्ती होगी।
भागलपुर में 257, भोजपुर में 236, बक्सर में 135, दरभंगा में 261 पदों पर भर्ती की जाएगी।
नवादा में 201, पूर्णिया में 244, रोहतास में 231, सहरसा में 148, समस्तीपुर में 286 पदों पर भर्ती होगी।
पू. चंपारण में 383, गया में 406, गोपालगंज में 197,जमुई में 244, जहानाबाद में 102 पद पर बहाली होगी।
कैमूर में 171, कटिहार में 208, खगड़िया में 148, किशनगंज में 172, लखीसराय में 84 पदों पर भर्ती होगी।
मधेपुरा में 213, मधुबनी में 291, मुंगेर में 136, मुजफ्फरपुर में 401, नालंदा में 239 पदों पर बहाली की जाएगी।
वहीं बता दें कि फिलहाल शिक्षकों के छठे चरण के लिए बहाली की प्रक्रिया जारी है।