Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

16 फरवरी से शुरू हो जाएगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं

0 196

 

BIHAR NATION : राजधानी पटना के बैरिया में बन रहा अंतरराज्यीय बस स्टैंड 16 फरवरी से शुरू हो जायेगा। शुरुआत में यहां से गया और जहानाबाद के लिए बसें चलेंगी। यहां बुडको की ओर से यात्री सुविधाओं का विकास किया गया है। हालांकि अभी पूरा बस स्टैंड तैयार नहीं हुआ है। लेकिन पूरा बस स्टैंड इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जायेगा।

फिलहाल इसके एक हिस्से को चालू किया जा रहा है। अभी यहां से पटना-गया मेन रोड की तरफ 40 बसों को एक समय में लगाये जाने की सुविधा है। ये बसें पटना से गया और जहानाबाद दिन में कई बार आ और जा सकेंगी।अभी यहां शौचालय, पीने के पानी की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, बिजली और पुलिस की सुरक्षा मुहैया करवायी जा रही है।

पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी शनिवार को यहां पहुंचकर अफसरों के साथ वहां हो रहे काम की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.