Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में आयोजित होगा इस तारीख को जॉब कैम्प, ये होगी योग्यता ! वहीं SC/ST से जुड़े बैठक में शामिल हुए ओबरा विधायक

0 404

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: जिला नियोजनालय औरंगाबाद कार्यालय में दिनांक 21 मार्च 2023 को सुबह 10:30 बजे से जॉब का आयोजन किया जाएगा। जिसमें Instakart sevice private limited[Flipkart) Aurangabad की कम्पनी भाग ले रही है।

बजाज ऑफर ।

इस नियोजन मेले में delivery boys Field officer, इत्यादि विभिन्न पदो के लिए पुरूष हेतु अनुमानित रिक्ति 30 से अधिक अर्हता- 100 एवं 12 उतीर्ण और अनिवार्य चालक लाइसेंस आयु- पुरुषों के लिए 18 से 40 वर्ष है।

वहीं आज यानि शनिवार कोअनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित अनुमण्डल स्तरीय अनुश्रवण एवं सतर्कता समिति की बैठक दाउदनगर अनुमण्डल कार्यालय में की गई।

दाऊदनगर अनुमंडल पदाधिकारी

इस बैठक में माननीय विधायक ओबरा,अन्य प्रखंडों के माननीय सदस्य, एसडीपीओ दाउदनगर कुमार ऋषि राज ,अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी दाउदनगर एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.