Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद स्थित राजकीय अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय, सीलार का विधानसभा की याचिका समिति अध्ययन दल ने किया निरीक्षण

0 146

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को विधानसभा की याचिका समिति अध्ययन दल 02 द्वारा औरंगाबाद स्थित राजकीय अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय, सीलार का निरीक्षण किया गया।

स्कूल निरीक्षण

समिति के माननीय अध्यक्ष एवं अन्य माननीय सदस्यों द्वारा विद्यालय के साफ सफाई की स्थिति पर नाराजगी जाहिर की गई। माननीय सदस्यों द्वारा विद्यालय में साफ सफाई की कमी को ध्यान में रखते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को साफ-सफाई की ओर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। माननीय अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से बात करते हुए विद्यालय में मिल रहे भोजन के गुणवत्ता का अवलोकन किया। माननीय सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों से उनके पाठ्यक्रम से संबंधित एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछ कर शिक्षा के गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने आवासीय विद्यालय के शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु विद्यालय का एक कमेटी गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक गणों से शिक्षा की गुणवत्ता संबंधित सवाल किए एवं शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु निरंतर प्रयास करने का निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.