Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आईये जानते हैं किसे मिलेगा पिता के हिस्से में हक और क्या कहता है कानून

बिहार में जमीन विवाद का मामला पुराना रहा है। इसके कारण कई बार हिंसक घटनाएं भी घटते रहती है

0 198

 

BIHAR NATION : बिहार में जमीन विवाद का मामला पुराना रहा है। इसके कारण कई बार हिंसक घटनाएं भी घटते रहती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर सरकार समय-समय पर इससे जुड़े कानून में संशोधन करते रहती है। अब इसी क्रम में बिहार में जमीन बंटवारे को लेकर सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है। आइये जानते हैं बिहार में अब पिता के हिस्से में से किसे- किसे हक मिलेगा।

1. बिहार सरकार ने ये फैसला लिया है कि अब पिता के हिस्से में से बेटियों को भी हक़ मिलेगा। इसके लिए मंजूरी भी मिल गयी है।

2. यदि घर मे 2 भाई और एक बहन है तो बंटवारे के समय बहनों का हिस्सा अलग से रखना होगा।

3. सरकारी आदेश के अनुसार अगर बेटियां पारिवारिक संपत्ति में अपनी हिस्सेदारी नहीं लेना चाहें तो उन्हें लिखित में देना होगा कि अपनी पैतृक संपत्ति में उन्हें हिस्सेदारी नहीं चाहिए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.