Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अब 169 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे छोटे शहरों के विकास पर, नीतीश सरकार ने जारी की राशि

0 388

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अब नीतीश सरकार ने एक फैसला लिया है। उन्होंने छोटे शहरों के विकास पर जोर दिया है। खबर क्र मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने छोटे शहरों को विकसित करने के करने के लिये 169 करोड़ रूपये जारी किये हैं ।इस पैसे से शहरों का विकास किया जाएगा ।

जानकारी के मुताबिक राज्य के 12 नगर निगमों के लिए 113.43 करोड़ रुपये, 49 नगर परिषदों के लिए 101.31 करोड़ और 81 नगर पंचायतों के लिए 55.35 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई हैं ।

ग्राम पंचायत उतरी उमगा-मुखिया प्रत्याशी

इन पैसों से शहरों में माडल सिटी एवं टाउन मास्टर प्लान, डीपीआर, डाटा बेस प्रबंधन सहित कई तरह के काम किये जाएंगे।

ग्राम पंचायत बनिया-मुखिया प्रत्याशी

बता दें की नीतीश सरकार ने पटना को सबसे अधिक 21.60 करोड़ रुपए दिए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर गया हैं।

ग्राम पंचायत मदनपुर- मुखिया प्रत्याशी

गया शहर के विकास के लिए सरकार के द्वारा 13.41 करोड़ रूपये दिए गए हैं। जबकि भागलपुर को 11.13 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

एरकी कला,मुखिया प्रत्याशी
ग्राम पंचायत एरकी कला-मुखिया प्रत्याशी

वहीं बात अगर मुजफ्फरपुर की करें तो सरकार ने इस शहर के लिए 9.86 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

गौरतलब हो कि जिस अनुसार से बिहार की जनसंख्या है उस मुताबिक लोगों को शहरों में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं । यहाँ तक की रहने की समस्या तो है ही उन्हें शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.