Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

PANCHAYAT CHUNAV 2021: छठे चरण के लिये आज से इन जिलों में उम्मीदवार कर रहे हैं नामांकन

0 216

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में छठे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। लेकिन अधिसूचना जारी होते ही आज यानी मंगलवार से छठे चरण के लिये नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

बिहार नेशन

मालूम हो कि बिहार में पंचायत चुनाव के  छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में चुनाव होना है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरना शुरू कर दिया है। नामांकन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है।

ग्राम पंचायत बनिया-मुखिया प्रत्याशी

जबकि उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे। जबकि छठे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा और चुनाव परिणाम 13-14 नवंबर को आएंगे। इस बार पंचायत चुनाव का छठा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ग्राम पंचायत मदनपुर- मुखिया प्रत्याशी

छठे चरण में बिहार के पुनपुन और मसौढ़ी के 32 प्रखंडों में चुनाव होना है। साथ ही इस चरण में बिहार 38 जिलों में से 37 जिलों में चुनाव होंगे, सिर्फ एक जिला अरवल है जहां चुनाव नहीं होगा ।

हालांकि, 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का मतदान भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस चरण में बिहार के सभी 38 जिलों में चुनावहोंगे। वहीं 20 अक्टूबर को होने वाले चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होना है।

एरकी कला,मुखिया प्रत्याशी
ग्राम पंचायत एरकी कला-मुखिया प्रत्याशी

बता दें की छठा चरण में  इन 37 जिलों में पंचायत के चुनाव होना है :

पटना : पुनपुन और मसौढ़ी प्रखंड
बक्सर : बक्सर प्रखंड
रोहतास : नोखा और नासरीगंज प्रखंड
नालंदा : परवलपुर और बिहारशरीफ प्रखंड
कैमूर : नुआंव प्रखंड
गया : बांकेबाजार, शेरघाटी और आमस प्रखंड
नवादा : मेसकौर और सिरदला प्रखंड
औरंगाबाद : गोह प्रखंड
जहानाबाद : मोदनगंज प्रखंड
सारण : दिघवारा और सोनपुर प्रखंड

ग्राम पंचायत घटराईन-सरपंच पद प्रत्याशी

सीवान : बड़हरिया प्रखंड
गोपालगंज : फुलवरिया और उचका गांव प्रखंड
वैशाली : वैशाली और राजापाकड़ प्रखंड
मुजफ्फरपुर : साहेबगंज और मोतीपुर प्रखंड
पूर्वी चंपारण : चकिया और कल्याणपुर प्रखंड
पश्चिमी चंपारण : लौरिया और रामनगर प्रखंड
सीतामढी : मेजरगंज और बेलसंड प्रखंड
शिवहर : पुरनहिया प्रखंड
दरभंगा : दरभंगा और हायाघाट प्रखंड
मधुबनी : बाबूबरही और अंधराठाढ़ी प्रखंड
समस्तीपुर : खानपुर और शिवाजीनगर प्रखंड
सुपौल : पीपरा प्रखंड

क्षेत्र संख्या -27, जिला परिषद् उम्मीदवार

सहरसा : सोनवर्षा प्रखंड
मधेपुरा : कुमारखंड प्रखंड
किशनगंज : दिघलबैंक प्रखंड
पूर्णियां : पूर्णियां पूर्व और डगरूआ प्रखंड
कटिहार : बरारी प्रखंड
अररिया : कुरसा कांटा प्रखंड
लखीसराय : लखीसराय प्रखंड
शेखपुरा : शेखोपुर सराय प्रखंड
बेगूसराय : बरौनी और गढ़पुरा प्रखंड
खगड़िया : बेलदौर संख्या 11-12 प्रखंड
मुंगेर : धरहरा प्रखंड
जमुई : चकाई प्रखंड
भागलपुर : खरीक और नवगछिया प्रखंड
बांका : बाराहाट प्रखंड

ग्राम पंचायत उतरी उमगा-मुखिया प्रत्याशी

गौरतलब हो की बिहार में जो पंचायत चुनाव के अभी तक परिणाम सामने आ रहे हैं वह चौकानेवाले आ रहे हैं।
लगभग 80 प्रतिशत पुराने चेहरे को लोग उनके कार्यों से नाराज होकर नये प्रत्याशियों को अपना मत दे रहे हैं । हालांकि अभी और चरण के पंचायत चुनाव में क्या रिजल्ट आते हैं यह तो गौर करनेवाली बात होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.