Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

शिवगंज में राजद द्वारा आयोजित की गई पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा

0 259

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत एरकी कला पंचायत के शिवगंज निजी कोचिंग सेंटर में दिनांक 23 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार मेहता ने की।

इस दौरान राजद नेता एवं पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव समेत सभी वक्ताओं ने कहा कि डॉ अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। वे एक सफल समाज सुधारक एवं भारत के संविधान का रचना कर करोड़ों भारतीय के सच्चे प्रहरी बन गए । राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम ने कहा कि आज संविधान पर खतरा है। लोकतंत्र को बचाने के लिए संगठित होकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना होगा। आरक्षण में कटौती करने की साजिश चल रही हैं, महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है।

इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार, राजद के वरीय नेता रामेश्वर कुमार रोशन, कार्यक्रम के प्रभारी सह जिला राजद सचिव सर्वोत्तम कुमार उर्फ सोनू मुखिया, राजद प्रखंड उपाध्यक्ष उमेश रविदास, राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष सह मुखिया धनंजय यादव, राजद प्रखंड सचिव, उमेश गुप्ता, बीरा राम, दिलीप प्रजापति, जुगल भुइया, सुरेंद्र चौहान, नितेश कुमार, अशोक कुमार, विश्वनाथ कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.