Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में सभी विभागों की हुई समीक्षा बैठक, सभी BDO और CO को बूथ वेरिफिकेशन, eKYC, बाढ़/सुखाड़ समेत कई कार्यों के लिए मिला निर्देश

0 130

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक 05 जून 2023 को अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

बजाज महाधमाका ऑफर

अपर समाहर्ता द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जिला अंतर्गत सभी निर्वाचन क्षेत्रों के बीएलओ से बूथ वेरिफिकेशन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चलंत मतदान केंद्र के लिए उपयुक्त भवन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। सभी आरओ को ऑनलाइन आवेदनों का अवलोकन कर यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक

अपर समाहर्ता द्वारा सभी बीडीओ, सीओ एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारियो को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत e KYC को यथाशीघ्र शत प्रतिशत अपडेट कराने का निर्देश दिया गया।

डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में आधार पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें अपेक्षित प्रगति हुई है।

सभी अंचल अधिकारी को अपने अंचल अंतर्गत नाव का निबंधन करने हेतु इकरारनामा एवं प्रतिवेदन जिला परिवहन कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त संभावित बाढ़/सुखाड़ के आलोक में ऐसे पंचायतों का आकलन कर आपदा प्रभावित परिवारों की सूची आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अद्यतन करने हेतु सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। साथ ही सभी विभागों को बीएसडीआरएन पोर्टल पर उपलब्ध संसाधनों की प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त अपर समाहर्ता द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, दाउद नगर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.