Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पटना हाईकोर्ट में सात नये जजों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, अभी भी 16 पद जजों के रिक्त

0 246

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के पटना हाईकोर्ट में अब जजों की संख्या 37 हो गई है। आज पटना हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा कोटे से नियुक्त 7 जजों को  दोपहर 1 बजे शपथ दिलाई गई। उन्हें चीफ जस्टिस संजय करोल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। हालाँकि अभी भी 16 जजों के पद रिक्त हैं ।

सीएसपी

शनिवार को हाईकोर्ट स्थित शताब्दी भवन के हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। जहां बिहार न्यायिक सेवा कोटे से शैलेन्द्र सिंह, अरुण कुमार झा, जितेंद्र कुमार,आलोक कुमार पाण्डेय,सुनील दत्ता, चंद्र प्रकाश सिंह और चंद्र शेखर झा को पटना हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है उन्हें शपथ दिलाई गई है।

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानउद्दीन अमानउल्लाह का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट में हो गया है। इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। वहीं वकील कोटे से भी दो जजों की नियुक्ति की अधिसूचना बीते शुक्रवार को जारी की गई है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 4 मई 2022 को कॉलेजियम न्यायिक सेवा कोटे के तहत सात जजों के नियुक्ति की अनुशंसा की थी। इस तरह से अब पटना हाईकोर्ट में सात नये जजों की नियुक्ति के बाद जजों की कुल संख्या 37 हो गई है। बता दें कि पटना हाईकोर्ट में फिलहाल जजों के लिए 53 पद स्वीकृत हैं । अगर इस मुताबिक देखा जाय तो अभी भी 16 पद जजों के रिक्त हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.