Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद जिले में अवैध बालू मामले में एसपी ने की कड़ी कारवाई, देव थानाध्यक्ष को किया निलंबित

0 183

जे.पी. चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन:  इस वक्त औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की अवैध बालू प्रकरण में अब एक और थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा पर गाज गिरी है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा पर पैसे लेकर बालू ट्रैक्टर को छोड़ने का आरोप है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के देव थाना क्षेत्र में  थानाध्यक्ष पर यह आरोप लगा की उनके द्वारा एक बालू से लदे ट्रकटर को पैसे लेकर छोड़ दिया गया है। इस बात की पुष्टि जिले के एसपी कान्तेश मिश्रा को जांच के बाद  जैसे ही पता चली  उन्होंने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।

एरकी कला,मुखिया प्रत्याशी
एरकी कला, मुखिया प्रत्याशी

आपको बता दें कि यह घटना 5 दिन पूर्व के मामले से जुड़ा है जहाँ थानाध्यक्ष द्वारा तीन बालू से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया था । लेकिन इसमें से एक को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप थानाध्यक्ष पर लगा था ।

घटराईन पंचायत- सरपंच पद के उम्मीदवार

इसी मामले कि जांच के आदेश एसपी ने दिया था । जांच में यह सत्य पाया गया और फिर कारवाई की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.