Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ श्री रामनवमी की भव्य शोभायात्रा, सुरक्षा के थे कड़े प्रबंध

0 280

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सोमवार को मदनपुर में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया । यह  शोभायात्रा रामभक्तों के द्वारा मदनपुर बाजार स्थित मां दूर्गा मंदिर से, देवी स्थान होते हुए मेला रोड, संघत रोड होते हुए, दर्जी बिगहा मोड़ से वापस घोरहत मोड़ होते हुए शिवनाथ बिगहा से थाना मोड़ होते हुए अस्पताल रोड से बाजार में जाकर संपन्न हो गया । इस दौरान भक्तों में काफ़ी उत्साह देखा गया । बीच-बीच में हजारों भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा । यह शोभायात्रा दोपहर 3 बजे से शुरू होकर रात्रि के 7 बजे तक समाप्त हो गया ।

डिवाईन पब्लिक स्कूल

वहीं इस मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गये थे। मदनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार सिन्हा , मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, सीओ अंजू सिंह सहित कई अन्य अधिकारी इस जूलुस के साथ चल रहे थे।

जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किये गये थे। ताकि किसी भी प्रकार से असमाजिक तत्वों द्वारा कोई हुडदंग न किया जाए। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन के द्वारा वीडियो कैमरा भी करवाया गया । ताकि माहौल खराब करने वालों पर पहचान कर कारवाई की जा सके।

बता दें कि इस शोभायात्रा के लिए आयोजकों द्वारा
बनारस से रथ और घोड़ा मंगाया गया था। वहीं
वृंदावन से झांकी के लिए रथ, रामगढ़ से ढोल-तासा मंगाया गया था। इस शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण सीता, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती की भव्य झांकी निकाली गई । शोभायात्रा में हजारों भक्तों की भीड़ देखी गई।

इस शोभायात्रा में अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, महासचिव आशुतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानदत पांडेय, कोषाध्यक्ष जीतू कुमार, समाजसेवी अनिल ठाकराल, जिला परिषद सदस्य विकास कुमार, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के बिहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर कुमार, मदनपुर मुखिया, अधिवक्ता रविलाल सिन्हा, छवि कुमार, अशोक गुप्ता, सदस्य राहुल कुमार सिन्हा, सदस्य रोहित सिन्हा, जितेंद्र सिंह सहित कमिटी के सभी लोग मौजूद रहे ।

वहीं मिठाइया ग्राम में श्री रामनवमी के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस बारे में शिक्षक जय प्रकाश ने बताया कि हर वर्ष यहाँ ग्रामीणों के सहयोग से हमलोग भंडारा का आयोजन करते हैं । वहीं यहाँ अखंड का भी आयोजन किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.