Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आज ऐतिहासिक गांधी मैदान से बिहार दिवस की होगी शुरूआत, 500ड्रोन बिखरेंगे भव्य एवं आकर्षक लाइट शो

0 266

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार दिवस की सभी तैयारियां होने के साथ आज से इसकी शुरूआत होने जा रही है। यह तीन दिवसीय ऐतिहासिक कार्यक्रम 22 मार्च से 24 मार्च तक पटना के गांधी मैदान और श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जा रहा है। इसका विधिवत् उद्घाटन 22 मार्च को सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा । जबकि 24 मार्च को कार्यक्रम का समापन बिहार के महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा ।

120 मीटर की ऊंचाई पर 500ड्रोन द्वारा 9 मिनट का भव्य एवं आकर्षक लाइट शो प्रस्तुत किए जाएंगे। बिहार की गौरव गाथा पर आधारित चित्र बनाएंगे तथा लाइव कमेंट्री प्रस्तुत किए जाएंगे। 22 मार्च को वॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर एवं उनकी टीम की प्रस्तुति होगी, 23 मार्च को रेखा भारद्वाज तथा 24 मार्च को सुखविंदर सिंह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।

बिहार दिवस

बिहार दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन, विधि व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन हेतु गांधी मैदान को 4 जोन में विभक्त कर सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है तथा प्रत्येक जोन को सेक्टर में विभक्त कर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु सीसीटीवी कैमरा द्वारा पूरे गांधी मैदान के आंतरिक एवं बाहरी भाग की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को एलर्ट एवं एक्टिव मोड में रहने तथा पूरी तत्परता एवं जवाबदेही से कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

बिहार दिवस

गांधी मैदान के चारों ओर सड़क तथा गेट के आसपास अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों, ठेला आदि को हटाने तथा आवागमन को सुचारु बनाए रखने का निर्देश दिया गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित एवं पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। वहीं गांधी मैदान में छह बेड का एक अस्थायी चिकित्सालय चौबीसों घंटे कार्य करेगा। इसमें चिकित्सा पदाधिकारी, पारा मेडिकल स्टाफ एवं जीवनरक्षक दवाओं की व्यवस्था रहेगी। गांधी मैदान पर एसकेएम में 7 एंबुलेंस की व्यवस्था आवश्यक डॉक्टर, नर्स, दवा के साथ उपलब्ध रहेगा।

वहीं इस बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान में लोग विभिन्न व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे । यहाँ बिहारियों का प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा से लेकर सिलाव खाजा तक मिलेगा । इसका संचालन बिहार का पर्यटन निगम कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.