Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की बड़ी कारवाई, 40 हजार घूस लेते रंगे हाथ CO गिरफ्तार

0 276

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में लगातार निगरानी विभाग की कारवाई भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों के खिलाफ जारी है। आज एकबार फिर एक पदाधिकारी को रंगे हाथों घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने धर दबोचा। मामला मुजफ्फरपुर से जुड़ा है। जहाँ आज सुबह-सुबह ही निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला। निगरानी विभाग की टीम ने सीओ को 40 हजार रुपए घूस लेते हुए अरेस्ट किया है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर ज़िले के कुढ़नी अंचल के सीओ पंकज कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने उनके आवास से 40 हजार घुस लेते धर दबोचा । निगरानी विभाग की सुबह -सुबह कार्यवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। पटना निगरानी विभाग की ने रंगे हाथों घुस लेते हुए सीओ को अरेस्ट किया है।

गौरतलब हो कि बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार यह कहते रहे हैं कि वह ना तो किसी को घूस लेने देंगे और ना ही किसी तरह के घूसखोरी करने वाले कर्मचारियों को सह देंगे। अब सीएम की यह बात आज एक बार फिर से सच होती दिखी। निगरानी विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार नियंत्रण को लेकर बड़ा एक्शन लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.