Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में डॉ पुनीत सिहं और संजीव सिंह को MLC प्रत्याशी बनाने पर राजद में खुशी की लहर, जीत का नेताओं ने किया दावा

0 439

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष के सुपुत्र एवं नारायणा मेडिकल कॉलेज के प्रख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत कुमार सिंह को तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉक्टर संजीव श्याम सिंह को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया है। इसे लेकर औरंगाबाद जिले में राजद पार्टी समेत तमाम सहयोगी दलों के बीच हर्ष का माहौल है। वहीं औरंगाबाद राजद परिवार ने डॉ पुनीत सिंह एवं संजू श्याम जी को प्रत्याशी बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।

बजाज ऑफर ।

हर्ष व्यक्त करने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता, रफीगंज विधानसभा के विधायक नेहालुउद्दीन, विधायक भीम कुमार सिंह, नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह, ओबरा विधायक ऋषि कुमार सिंह, पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, राजद के प्रदेश सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, प्रधान महासचिव अनिल टाइगर, राजद के वरिष्ठ नेता जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा, शंकर यादवेंदू, अनिल यादव, डॉक्टर संजय यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, मनोरमा पासवान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, उषा रंजन, उर्मिला सिंह, रूपा पासवान, डॉ चंदन कुमार सिंह, इंदल यादव, युसूफ आजाद अंसारी, उदय भारतीय, अमरिंदर कुशवाहा, रामेश्वर रोशन समेत राजद के सभी प्रखंड अध्यक्ष शामिल हैं।

इन सभी नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत निश्चित है। 13 अप्रैल को डॉक्टर पुनित कुमार सिंह तथा संजीव श्याम सिंह का नामांकन होगा। इसके पहले गांधी मैदान रेड क्रॉस के पास आम सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव एवं महागठबंधन के कई मंत्री नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.