Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मौसम अपडेट: औरंगाबाद में अब इस दिन तक होगी बारिश, बरतें ये सावधानी, नहीं तो होगा नुकसान

0 728

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है। वहीं मौसम को लेकर डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद के द्वारा बड़ी जानकारी जिले के लोगों को दी गई है। मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 2, 3, 4, 5 & 6 अगस्त 2023 को अधिकतम तापमान 34, 31, 32, 32, & 31 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 24, 25, 24 & 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जबकि अब औरंगाबाद में 4 अगस्त तक बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम

वहीं किसानों और आम लोगों को कुछ सावधानियां भी बरतने को कहा गया है। इसके मुताबिक जिन किसान भाइयों के धान के बिचड़ा का उम्र 30 दिन से अधिक हो गया है वे एक साथ 2 बिचड़ा एवं जिनके बिचड़ा का उम्र 40 दिन से अधिक हो गया है वे 3 बिचड़ा एक साथ लगाए । कृपया बारिश में अपने एवं अपने पशुओं को भीगने न दे। धान के खेतों में मेड़बन्दी करके रखे जिससे बारिश का पानी खेतो में रहे। मौसम खराब होने पर अपने एवं पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें। सब्जियों में जलजमाव के स्थिति होने पर उचित जल निकासी का प्रबंध करें। मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.