BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
विशेष रिपोर्ट: क्या,बिहार में भी “खेला होबे” राजद ने इस बहाने से जेडीयू को दिया साथ आने का ‘खुला ऑफर’
जे.पी.चन्द्रा की विशेष रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में एक बार फिर से जातिगत जनगणना को लेकर राजद, सताधारी पार्टी जेडीयू से नजदीकियां बढ़ाने में जुट गई है। अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने जेडीयू से कहा है कि वह इस मुद्दे पर उसके साथ है। वे हमारे साथ आएं । मतलब साफ़ है की जातिगत जनगणना के बहाने राजद ने फिर से साथ आने का खुला ऑफर दे दिया है।
वहीं राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी दावा कर रहे हैं कि खरमास के बाद यानी 14 जनवरी के बाद बिहार की सियासत में ‘खेला होना’ तय है। ऐसे में अब सबकी नजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आ टिकी हैं।
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को कहा, “व्यक्तिगत तौर पर उन्हें खुशी होगी कि नीतीश भाजपा का साथ छोड़कर चले आएं। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि तेजस्वी यादव ने उन्हें सदन के बाहर और सदन के अंदर साथ देने की गारंटी दी है।”
तिवारी कहते हैं कि जातिगत जनगणना कोई आज का मुद्दा नहीं है। लालू प्रसाद, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव पहले भी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। उस समय में नीतीश कुमार इनके साथ जातिगत जनगणना के पैरेाकार रहे थे। नीतीश आज भी विभिन्न मंचों से यह कह चुके हैं कि जातिगत जनगणना देश हित में है।ऐसे में वे बिहार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल भी चुके हैं। अब अगर वे भाजपा की नाराजगी के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो यह देखने वाली बात होगी।
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर नीतीश के साथ राजद खड़ा रहेगा। लेकिन नीतीश के सहयोगी दल जनगणना पर अलग राय रख रहे हैं। जो मंत्री नीतीश कुमार की नीति का समर्थन नहीं करते, उसे हटा देना चाहिए। यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है। बिहार के हित की बात जहां भी होगी, वहां उनकी पार्टी नीतीश के साथ खड़ी रहेगी।
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता जगदानंद के सिंह के दिए गए ऑफर के लिए धनयवाद अवश्य दिया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि अभी भाजपा राज्य में जातिगत जनगणना के मसले पर विचार करेगी।
वहीं आपको बता दें कि राजद द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ही नीतीश सरकार के गिरने का दावा किया जाता रहा है। पिछले साल 15 अगस्त को तेजस्वी यादव के द्वारा गांधी मैदान में झंडा फहराने के दावे भी किए गए थे। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा था कि बिहार राजग में खेला हो गया है और तेजस्वी ही 15 अगस्त को गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे।
पिछले साल राज्य के दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के पहले भी चुनाव के बाद राजद की ओर से तेजस्वी की सरकार बनवाने का दावा किया गया था। चुनाव परिणाम के बाद हालांकि दोनों सीटों पर राजद की हार हुई थी।
वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी के नेताओं ने भी राजद पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजद को दिन में भी सपने आते हैं । बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि बीजेपी राजद को दिन में सपने देखने से रोक नहीं सकती है। वे चाहते हैं कि किसी तरह से सता में आ जायें । लेकिन पूरी एनडीए एकजुट है।