Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद सदर अस्पताल के सभाकक्ष में आयोजित किया गया कार्यशाला का आयोजन

0 53

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के सरकारी अस्पतालों में रेफेरल पॉलिसी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम, सप्लाई चैन मैनेजमेंट एवं ऑनलाइन दवा वितरण एवं इंडेंटिंग सिस्टम के लिए डीवीडीएमएस पोर्टल के सुदृढ़ीकरण हेतु एक जिला स्तरीय उन्मुखीकरण सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सदर अस्पताल स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में आयोजित किया गया.

इस बैठक में जिले के सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल से उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक, सभी प्रखंडों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, स्टोरकीपर एवं प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक उपस्थित हुए.

उक्त आशय में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में औषधियों, चिकित्सकीय सामग्रियों के समुचित भंडारण, रखरखाव, संधारण को सुनिश्चित करने तथा मानकों के अनुरूप गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु विभिन्न प्रकार के पोर्टल का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. अस्पताल के कार्मिकों के लिए पोर्टल के उपयोग को सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आज की कार्यशाला इसी परिप्रेक्ष्य में थी

कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, अविनाश कुमार, डेवलपमेंट पार्टनर पिरामल हेल्थकेयर प्रतिनिधि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सर जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.