Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में वज्रपात से 16 की मौत, सीएम ने मृतक के परिजनों को इतनी राशी देने की घोषणा की

0 247

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में बारिश के मौसम के बीच से बड़ी खबर है। जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की विभिन्न जिलों  में मौत हो गई। वहीं इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

वज्रपात

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 16 लोगों की मौत होने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने के निर्देश दिए हैं।

बिहार के पूर्वी चम्पारण में चार, भोजपुर और सारण में तीन-तीन, पश्चिम चम्पारण और अररिया में दो-दो तथा बांका एवं मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है । मुख्यमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कुमार इन घटनाओं से मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने के निर्देश दिये हैं।

मालूम हो कि बिहार सरकार ने प्राकृतिक डेथ पर मृतक के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने आदेश अधिकारियों को दे रखा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.